कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में सफल होते हुए रांची जिला ने कई उपलब्धियां हासिल की है. अब रांची जिला रेड जोन से बाहर हो गया है. अब रांची ऑरेंज जोन में आ गया है. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया.