रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के लालगंज में सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में रांची के मेडिका अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। खेलगांव थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।