रिम्स जीएनएम स्कूल आॅफ नर्सिंग की छात्राओं ने आवाज उठायी, तो उन्हें बैक करने की धमकी मिलने लगी। बुधवार को 2017-20 की छात्राएं छुट्टी मांगने और हॉस्टल मेस की शिकायत लेकर रिम्स की डायरेक्टर के पास गयीं एवं ज्ञापन दिया। इसके बाद से वहां की प्रिंसिपल थायमम्मा पीटी एवं उनके सहयोगी फैकल्टी ने सारे छात्राओं को डराना धमकाना शुरू कर दिया।