रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर राजद और युवा राजद के संयुक्त तत्वावधान में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कोल ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया में राज्य सरकार की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नजर राज्य की जमीन एवं भू-संपदा पर गड़ी है।