कहते हैं पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। अकसर ऐसे मामले सामने आते हैं, जब लोग किसी वजह से पढ़ाई छोड़ देते हैं, लेकिन बाद में शुरुआत की चाहत होती है और ऐसा ही एक मामला सामने आया है झारखंड में भी। जो कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। जी हां शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, जो 10वीं पास हैं, अब वह अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। इसलिए बोकारो के नावाडीह के देवी महतो इंटर कॉलेज में उन्होंने सोमवार को इंटर में नामांकन कराया।