Browsing: Saryu Rai’s new disclosure: fake Menhart appointed consultant

राज्य के बहुचर्चित मेनहर्ट नियुक्ति घोटाले में विधायक सरयू राय ने नया खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस मेनहर्ट को रांची के सीवरेज ड्रेनेज की डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया गया, वह असली मेनहर्ट नहीं थी, बल्कि उसके नाम पर भारत में एक संस्था बना कर निविदा डाली गयी। और काम हासिल किया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।