Browsing: Six months of Hemant Soren: names of Jharkhand one day

यदि 15 नवंबर, 2000 झारखंड का स्थापना दिवस है, तो 29 दिसंबर, 2019 को झारखंड के पुनर्जागरण के दिन के रूप में इतिहास में शुमार किया जा सकता है। इसका कारण यह है कि इस दिन झारखंड ने पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार को आत्मसात किया और अपनी माटी के बेटे हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनते देखा।