लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों की वापसी को लेकर ट्रेनों की आवाजाही अब तेज हो रही है। गुरुवार सुबह आंध्र प्रदेश के नागुलपल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन कोडरमा जंक्शन पहुंची। इस ट्रेन पर कुल 1550 श्रमिक सवार थे, जिनमें कोडरमा के 384 प्रवासी शामिल हैं। तीन दिनों के भीतर कोडरमा पहुंचने वाली यह तीसरी ट्रेन है।