गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वाहन मालिकों की दु:ख, दर्द व परेशानी को समझने और लॉक डाउन अवधि का रोड टैक्स माफ करने का आग्रह किया है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि वाहन मालिक एक ओर ऋण भुगतान तो दूसरी ओर रोड टैक्स भुगतान के दोहरे दायित्व के कारण अपने भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में जीने को विवश हैं।