झारखंड के आइएएस अधिकारी और कथाकार रणेंद्र को श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान के लिए चुना गया है। उन्हें यह सम्मान अगले वर्ष 31 जनवरी को आयोजित होनेवाले समारोह में दिया जायेगा। आलोचक डॉ नित्यानंद तिवारी की अध्यक्षतावाली चयन समिति ने उनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया है। चयन समिति में वरिष्ठ कथाकार चंद्रकांता, कवि-पत्रकार विष्णु