चंदवा प्रखंड की सेरक पंचायत के निद्रा पहाड़ में बुधवार सुबह 9.30 बजे हुई मुठभेड़ में सबजोनल कमांडर दीपक यादव (कसमार, हेरहंज ) मारा गया। उसके पास से एक एके-47 रायफल भी बरामद हुई। लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर की टीम द्वारा छापामारी अभियान सेरक के निद्रा पहाड़ में चलाया गया। इसी बीच पुलिस को देख कर उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इधर, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।