पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा ने बेरमो अनुप सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने पेटरवार प्रखंड के मायापुर, चाटुगढ़ा, बूढ़ी सराय, करमाली टोला, ऊपर टोला, जोजोटांड़ तथा जरीडीह प्रखंड के गंगजोरी, भास्की आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी अनुप के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।