सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 34,500 अंक के स्तर पर था. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये करीब 50 अंकों की मजबूती के साथ 10,150 अंक के स्तर पर रहा. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग के अलावा तेल कंपनियों के शेयर में तेजी दर्ज की गई.