Browsing: Threatened to jump from the balcony of the third floor

रिम्स में इलाजरत एक विक्षिप्त ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया। तीसरे फ्लोर पर स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग के छज्जे पर पहुंच कर विजय नाम का मरीज लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर कूदने की धमकी देता रहा। लगभग एक घंटे के ड्रामे के बाद वह अपने बेड पर आकर बैठ गया।