Browsing: Three killed including father and son due to electric shock

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में रविवार को करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी। इनमें से दो पिता-पुत्र थे। बिजली के तार को हाथ से उठाने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पिता-पुत्र की मौत उनके घर पर, जबकि तीसरे की मौत खेत में हुई। हादसा हुल्सू और लापुंग में हुई।