Browsing: Three new MPs are becoming the voice of Jharkhand

17वीं लोकसभा का पहला सत्र खत्म होने की कगार पर है। यदि सत्रावधि बढ़ायी नहीं गयी होती, तो अब तक यह खत्म भी हो गया होता। कई मायनों में यह सत्र बेहद खास रहा। झारखंड के नजरिये से देखा जाये, तो नयी लोकसभा का यह सत्र तीन ऐसे सांसदों के नाम रहा, जो पहली बार देश की सबसे बड़ी पंचायत तक पहुंचे हैं। रांची के सांसद संजय सेठ, गिरिडीह के चंद्रप्रकाश चौधरी और कोडरमा की अन्नपूर्णा देवी ने अपने पहले ही सत्र में अपनी छाप छोड़ी है। ये तीनों सांसद हर दिन झारखंड से जुड़ा कोई न कोई मुद्दा उठाते रहे। इससे पहले राज्य के सांसदों का संसद में प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था। हालांकि इस बार दो और ऐसे चेहरे हैं, जो पहली बार संसद के दरवाजे तक पहुंचे हैं, लेकिन उनकी भूमिका अब तक नगण्य ही रही है।
लोकसभा के पहले ही सत्र में इन तीन सांसदों के कामकाज की समीक्षा करती आजाद सिपाही पॉलिटिकल ब्यूरो की खास रिपोर्ट।