पंजाब के मोहाली में एक बैंक से दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है। बंदूक और चाकू से लैस दो बदमाश मुंह पर मास्क लगाए हुए बुधवार को फेज-3 में स्थित बैंक की शाखा में घुस आए। बदमाशों ने बैंक से 4 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुए डकैती की यह घटना पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में हुई। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।