त्रिपुरा के उदयपुर रेलवे स्टेशन से कुल 1288 श्रमिकों को लेकर सोमवार की देर रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन लोहरदगा स्टेशन पहुंची। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लोहरदगा जिला के 448, लातेहार जिला के 167, पलामू जिला के 04, देवघर जिला के 15, चतरा जिला के 28, गुमला जिला के 537, सिमडेगा जिला के 85 और रांची जिला के 04 श्रमिक समेत कुल 1288 लोग लोहरदगा पहुंचे। झारखंड के अन्य जिलों से आये प्रवासी श्रमिकों को रात्रि का भोजन करा कर उनके लिए चिन्हित वाहनों से उनके गृह जिले के लिए रवाना किया गया। वहीं लोहरदगा जिला के विभिन्न प्रखण्डों के निवासियों को गृह एकांतवास के लिए उनके प्रखंड मुख्यालय भेजा गया।