Browsing: Where is AJSU in Jharkhand politics today!

22 जून 1986 को अस्तित्व में आनेवाली आजसू पार्टी और 21 जून 1974 को जन्म लेनेवाले सुदेश महतो में कॉमन यही है कि दोनों एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। सुदेश महतो ने अपने नेतृत्व से जहां आजसू पार्टी को नयी ऊंचाई दी है, वहीं आजसू ने तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी झारखंड की राजनीति में खुद को प्रासंगिक बनाये रखा है। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने भाजपा से अलग होकर और अपने दम पर अकेले 53 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर अपनी ताकत बतायी।