कोरोना संकट के दौर में झारखंड समेत पूरे देश में निजी स्कूलोें की फीस माफी का मुद्दा गरमाया हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों में अभिभावकों को राहत देते हुए सरकारों की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं। वहीं, झारखंड में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी निजी स्कूलों से फीस माफी की अपील की थी, पर इस अपील की जैसी बेअदबी निजी स्कूलों के प्रबंधन ने की, उससे यह साफ हो गया है कि निजी स्कूल किसी भी परिस्थिति में अपनी आय में कटौती करना नहीं चाहते। उन्हें कतई यह मंजूर नहीं है कि लॉकडाउन अवधि की फीस माफी हो।