Browsing: Workers reached Devghar on foot from Bijaybada

पैदल चलकर आने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में 19 दिनों तक लगातार पैदल चलकर बिजयबाड़ा से देवघर पहुंचा सात युवकों का समूह। इस बाबत बिहार के बांका जिला के तारापुर निवासी गुंजन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि रास्ते में कहीं कुछ खाना-पीना मिल गया तो खा लिया वरना भूखे-प्यासे ही लगातार चलते हुए झारखंड-बिहार सीमा के दर्दमारा तक पहुंचा।