रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि अगले सत्र से नौ नये पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रारंभ किये जा रहे हैं, जिनसे 2700 सीटें बढ़ जायेंगी। साथ ही अगले वर्ष ही नौ और नये पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू कर दिये जायेंगे। मुख्य सचिव शुक्रवार को उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा कर रही थीं।
दूसरी पाली के लिए कॉलेजों में बढ़ेंगे संसाधन
उन्होंने कहा कि राज्य के कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए दूसरी पारी की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। इसके लिए कार्ययोजना बन गयी है और कॉलेज भवनों की प्रोफाइलिंग हो चुकी है। अगले वर्ष 50 हजार और सीटें बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। जीइआर (ग्रोस एनरोलमेंट रेसिओ) बढ़ाने के लिए कॉलेज भवनों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाये, ताकि अगले सत्र से च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू हो सके। उन्होंने फिक्की, पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स और सीआइआइ जैसे व्यापारिक संस्थानों को प्लेसमेंट पार्टनर बनाने को कहा, ताकि अध्ययन के दौरान ही छात्रों का प्लेसमेंट हो सके।
बीआइटी सिंदरी में शुरू होगी एमबीए की पढ़ाई
सीएस ने बीआइटी सिंदरी में एमबीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए भी कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। विभाग ने बताया कि जमशेदपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित हो गयी है। विभिन्न ट्रेडों में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए 37 सेवा प्रदाताओं से 109 प्रशिक्षण केंद्रों में 5100 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। साथ ही 54 बैच के अनुमोदन का कार्य प्रक्रियाधीन है। सभी प्रशिक्षण केंद्रों को हुनर पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेजों में विवि पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो गया है। कुल 1479 प्राचार्य, प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, विश्वविद्यालय पदाधिकारी की बहाली होनी है।
सभी कॉलेज करायें नैक
सीएस ने शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीएड समेत सभी कॉलेजों का नैक कराने और अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। कहा सिंडीकेट और सीनेट के नॉमिनेटेड सदस्यों के साथ समन्वय कर विवि के उत्थान के लिए कार्ययोजना बनायें।