बॉलीवुड की क्यूट जोड़ियों में शुमार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को इस साल अप्रैल में 10 साल हो जाएंगे। एक दशक से अभिषेक की हमदम बनीं ऐश ने जनवरी 2007 में उन्हें हामी भरी थी।
अभिषेक ने 13 जनवरी की रात ट्विटर के जरिए बताया कि ’10 साल पहले न्यूयॉर्क की एक ठंडी बालकनी में उसने हां कहा था’।
अभिषेक-ऐश्वर्या ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ने सबसे पहले फिल्म ‘ढाई अक्क्षर प्रेम के’ और ‘कुछ ना कहो’ में साथ काम किया था।
‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरा रे’ में साथ काम करने के बाद ये खबरें आने लगीं कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं।
मणि रतनम की फिल्म ‘गुरू’ के प्रीमियर के बाद टोरंटो में अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया था।