कोलकाता : राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कोलकाता में कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए हिंदुओं के एकजुटता की बात कही. उन्होंने कहा, हम किसी के विरोध में काम नहीं कर रहे. हम सिर्फ हिंदुओं को एकजुट और उन्हें मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.
कोलकाता में आरएसएस के कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद था. कार्यक्रम की इजाजत पुलिस नहीं दे रही थी. इस विरोध के बाद आरएसएस ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्हें कार्यक्रम की इजाजत दी गयी. पुलिस इस कार्यक्रम को 14 जनवरी ( मकर संक्रांति) के दिन छोड़कर किसी दूसरे दिन कराने के पक्ष में थी.
आरएसएस इस कार्यक्रम को इसी दिन कराना कराना चाहता था
पश्चिम बंगाल के प्रांत प्रचारक बिद्युत मुखर्जी ने इस पूरे विवाद पर कहा कि हम 1939 से कोलकाता में काम करते आ रहे हैं कभी भी प्रशासन की तरफ से विरोध नहीं हुआ. यह पहली बार है जब हमें कार्यक्रम करने से रोका गया था.