नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में तैनात दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने आज अदालत परिसर में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृत हेड कांस्टेबल की पहचान चंदपाल के रूप में हुई है और उसने सुबह करीब सवा आठ बजे खुद को गोली मार ली।
उनकी ड्यूटी का वक्त सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक था। वह अप्रैल 2014 से उच्चतम न्यायालय में तैनात थे। अधिकारी ने कहा कि खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चला है। अपराध जांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई हैं। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस चंदपाल के परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों से पूछताछ करेगी।