लोहरदगा: कुड़ू-चंदवा को जोड़नेवाली शंख चापी लुकइया मोड़ की नवनिर्मित सड़क पर बुधवार की अहले सुबह एक भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। बुधवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार से चंदवा की ओर से लोहरदगा आ रही बोलेरो गाड़ी (जेएच 01 एके 8621) ने बॉक्साइट ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बोलेरो में सवार चंदवा चकला निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हुए चार व्यक्तियों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में आइसीयू में भर्ती घायलों की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। घायल और मृतक सभी एक ही परिवार के हैं। सदर अस्पताल में सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए पांच व्यक्तियों के शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। चंदवा स्थित चकला और इटके गांव में शव पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया। बुधवार को देर शाम मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
रिश्तेदार की मय्यत में शरीक होने छत्तीसगढ़ जा रहा था परिवार
सड़क हादसा लोहरदगा प्रखंड के हेसल मोड़ के निकट हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो पर से चालक का नियंत्रण खोना हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। यह परिवार छत्तीसगढ़ के बटईकेला में रिश्तेदार की मय्यत में शरीक होने के लिए बेलवाड़ी चंदवा निवासी मोख्तार खान की बोलेरो में सवार होकर जा रहा था। बोलेरो मोख्तार का पुत्र मो. असगर चला रहा था। शंख चापी नवनिर्मित सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही बेलोरो ने आगे जा रहे बॉक्साइट ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद हेसल कुजी के ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस और प्रशासन को सूचना देने के बाद ग्रामीणों ने घायलों को गांव में ही प्राथमिक उपचार कराने का प्रयास किया। बताया गया कि बोलेरो में सवार मो रशीद और उनके पुत्र मो वसीम की मौत मौके पर हो गयी थी, जबकि मौलाना अजीमुद्दीन की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। रांची रिम्स जाने के दौरान इशरत बानो और आसमा बीबी की मौत रास्ते में हो गयी। सदर अस्पताल में अंजुमन इस्लामिया, जयश्रीराम समिति के सदस्यों ने हादसे में घायल लोगों के इलाज और रिम्स रेफर कराने में मदद कर मानवता का परिचय दिया। हादसा के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ मदद के लिए पहुंच गयी थी। >> पेज-8 भी देखें।