लाेहरदगा। सेवा भारती ने चुन्नीलाल उच्च विद्यालय मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 56 लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए। यहां हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल सहित अन्य का निशुल्क जांच किया गया।
माैके पर जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा की अपना और अपने परिवारजनों को स्वस्थ रखें और खुशहाल जीवन जिए इसके लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य चेकअप कराते रहना चाहिए जिससे कि होने वाले बीमारियों का पता चल सके और कहा की जल्द आंख एवं दन्त चिकित्सक को भी शिविर में आमंत्रित कर इससे संबंधित रोगियों का भी इलाज कराया जायेगा।
इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों को अपने स्वास्थ संबंधित बीमारियों की जानकारी नहीं रहने से वह बीमारी बढ़ जाती है जिससे कि आगे जाकर शरीर को काफी नुकसान पहुंचती है। इस शिविर में चेकअप कराने के बाद कई लोगों को अपने बीमारियों की जानकारी मिली और उक्त बीमारी का इलाज करा कर स्वस्थ हो रहे है, आलोक साहू ने कहा कि यह निशुल्क शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सेवा भारती के लोग पूरे मन से सेवा के भाव से कार्य कर रहे हैं और निश्चित रूप से इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
सहसचिव संजय चौधरी,अनामिका भारती और राजीव यादव ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना एवं अपने परिजनों का स्वास्थ चेकअप करवा कर बीमारियों का इलाज भी करवा रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती हैं। शिविर में बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, कुणाल अभिषेक, मृत्युंजय कुमार, आलोक कुमार साहू, सहसचिव संजय चौधरी और अनामिका भारती ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर किया।