पटना: गुरू गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशपर्व में शामिल होने के लिए सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पटना पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद पटना पहुंचे केजरीवाल फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट से सीधे पटना स्थित गुरुद्वारा गये। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि पटना में मैं गुरु गोविंद सिंह जी का आशीर्वाद लेने आया हूं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में शांति का वातावरण बना रहे मैं यही कामना करता हूं। गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद वे आज शाम वापस दिल्ली के लिए निकल जायेंगे। मालूम हो कि राजधानी पटना में पांच दिवसीय प्रकाश पर्व की शुरूआत हो चुकी है। पटना में हो रहे इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होने आयेंगी।