नई दिल्ली: मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक प्रमुख राजमार्ग बंद होने के कारण सामान्य जीवन प्रभावित होने को लेकर राज्य में पैदा हुयी ‘गंभीर’ स्थिति पर सोमवार को चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी। यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो को बंद किये जाने और 60 दिनों के बाद भी सामान्य यातायात शुरू करने में राज्य सरकार की कथित ‘असफलता’ के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में मणिपुर के जमीनी हालात से अवगत करा दिया है।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार रात बताया, ‘‘रिपोर्ट में, गृह मंत्रालय ने मणिपुर में जारी तनाव और गंभीर स्थिति को लेकर चुनाव आयोग को जानकारी दी है। चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से स्थिति का आकलन कर सकता है ताकि ठीक ढंग से चुनाव आयोजित करवाया जा सके।