रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्किल्ड व्यक्ति की मांग देश ही नहीं पूरी दुनिया में है। हमें अपने राज्य के युवाओं को क्वालिटी प्रशिक्षण देकर इतना योग्य बनाना है कि उनकी मांग देश-विदेश में हो। वे चाहें तो अपना रोजगार भी शुरू कर दूसरे को रोजगार दें। 20 लाख लोगों को हमारी सरकार प्रशिक्षण देगी। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए टेंडर न करें। स्थानीय लोगों को जोड़ें। सीएम शनिवार को झारखंड मंत्रालय में झारखंड कौशल विकास मिशन की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
चेताया, प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति ना हो : मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण देने में किसी प्रकार की खानापूर्ति न हो। गांवों में दिये जानेवाले प्रशिक्षण में बागवानी, लाह, तसर, वनोपज आदि का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ें। उद्यमी सखी मंडली को लाह चुनने व उनसे उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दें। इसी तरह शहरी क्षेत्र में ब्यूटिशियन, मैकेनिक, कारपेंटर, प्लंबर आदि का प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो आदि शहरों में सफाई अभियान से इन्हें जोड़कर शहरों को भी साफ सुथरा करें। उन्होंने हर तीन माह में शासी निकाय की बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।
ट्रेनरों के लिए खुलेगा स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खाली पड़े भवनों में हर जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत करें। रांची में मेगा स्किल सेंटर जल्द खोला जाये। स्कूल के साथ ही कॉलेज, पॉलिटेक्निक में भी वोकेशनल ट्रेनिंग की शुरुआत की जायेगी। इनके सर्टिफिकेट के लिए जैक और एनएसडीसी के बीच करार करने का निर्देश दिया। उन्होंने हर जिले में कामर्शियल व्हेकल ट्रेनिंग सेंटर खोलने को कहा। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्तों को दिया जायेगा। राज्य में ट्रेनर के लिए स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना करने को कहा।
बैठक में शिक्षा मंत्री नीरा यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह उपस्थित थे।
Previous Articleझारखंड का गौरव है सैनिक स्कूल तिलैया : एसपी सुरेंद्र
Next Article विकास बाधित करनेवाले पर करें कार्रवाई
Related Posts
Add A Comment