कोडरमा: कोडरमा जिला सहोदया कांप्लेक्स का दो दिवसीय सीबीएसइ अंतर स्कूल एथलेटिक्स मीट विविध स्पर्र्धां के साथ हुआ। मुख्य अतिथि जिले के एसपी सुरेंद्र कुमार झा थे। आयोजन की मेजबानी कर रहे सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, प्रशासनिक आॅफिसर ले. कर्नल एके रजक सेना मेडल एवं उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय ने मुख्य अतिथि के स्कूल पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बेस्ट एथलीटों को मेडल एवं प्रमाणपत्र तथा विजेता स्कूलों को ओवर आॅल ट्रॉफी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में आने की मेरी भी लालसा थी, जो आज यहां आकर पूरी हुई। सैनिक स्कूल तिलैया झारखंड का गौरव व अन्य स्कूलों का आदर्श स्कूल है। डीएवी के प्राचार्य ओपी यादव, आदर्श प्लस टू के प्राचार्य पुनीत यादव, सेक्रेड हार्ट स्कूल निदेशक प्रमोद कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पी हाजरा, मेरेडियन एकेडमी के निदेशक डॉ एसएन कुमार, झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, तिलैया हाइडल के एक्सीक्यूटिव इंजीनियर एके शर्मा उपस्थित थे।
प्रतिस्पर्धा के परिणाम
बेस्ट एथलीट में डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राची को स्वर्ण, बेस्ट एथलीट में सैनिक स्कूल तिलैया के पवन को स्वर्ण, सैनिक स्कूल तिलैया के राहुल सिंह को दो स्वर्ण प्राप्त हुआ। ओवर आॅल चैंपियन ट्राफी में प्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल तिलैया, द्वितीय आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़, तृतीय सेक्रेड हर्ट स्कूल, ओवर आॅल चैंपियन ट्राफी में प्रथम-सैनिक स्कूल तिलैया, द्वितीय जवाहर नवोदय विद्यालय, तृतीय आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ रहा। वहीं 4 गुना 400 मीटर फाइनल प्रथम सेक्रेड हर्ट स्कूल, द्वितीय डीएवी पब्लिक स्कूल, तृतीय आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़, 4 गुना 400 मीटर फाइनल प्रथम सैनिक स्कूल तिलैया, डीएवी पब्लिक स्कूल, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़, 200 मीटर फाइनल प्रथम डीएवी की प्राची पांडेय, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय की पूजा कुमारी, तृतीय मेरेडियन एकेडेमी की संजना कुमारी, 100 मीटर फाइनल (बालक वर्ग में) प्रथम-सैनिक स्कूल तिलैया के पवन, द्वितीय-जवाहर नवोदय विद्यालय के पप्पू कुमार, डीएवी के पंकज कुमार रहे।
वहीं 400 मीटर फाइनल (बालक वर्ग में) प्रथम-सैनिक स्कूल तिलैया के आमोद कुमार, द्वितीय-आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभात कुमार, तृतीय-ग्रिजली विद्यालय के आकाश पासवान, 100 मीटर फाइनल (बालिका वर्ग में) प्रथम-आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय की पूनम कुमारी, द्वितीय-सेक्रेड हर्ट स्कूल की महिमा सिंह, तृतीय-डीएवी की निशा रानी, लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम-सैनिक स्कूल तिलैया के अंकित कुमार मल, द्वितीय-जवाहर नवोदय के सुजीत कुमार, तृतीय-मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सूरज कुमार तथा ऊंची कूद में प्रथम-सैनिक स्कूल तिलैया के राहुल सिंह, द्वितीय-ग्रिजली विद्यालय के रोहित शर्मा, तृतीय-डीएवी स्कूल के रौशन पांडेय रहे।
Previous Articleआरबीआइ ने सरकार के समाने घुटने टेक दिये : सुबोधकांत सहाय
Next Article टेंडर छोड़ें, स्थानीय लोगों को जोड़ें: रघुवर
Related Posts
Add A Comment