रांची: प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य सरकार तानाशाह हो गयी है़ लाठी-गोली से राज्य सरकार बात कर रही है़ लोग अपने हक की आवाज उठा रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसायी जा रही है़ .
सरकार की ओर से छात्र-नौजवानों पर भी दमन चक्र चलाया जा रहा है़ किसान-मजूदर पहले ही सरकार के निशाने पर थे, अब छात्रों पर जुल्म ढाहे जा रहे है़ं राज्य में शैक्षणिक व्यवस्था चौपट है़ इसके खिलाफ उठनेवाले आवाज को दबाया जा रहा है.