जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन के लिए उन पर एक खास लॉबी के लोग दबाव बना रहे थे. पर उन्होंने इसे नहीं माना, क्योंकि यह असंवैधानिक था. उन्होंने इसे टीएसी के पास भेज दिया था और उसकी एक सब-कमेटी भी बना दी थी, जिसके बाद उसे लागू होने नहीं दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को घोड़ाबांधा स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. वह अखबारों में यह खबर छपने पर कि उनके कार्यकाल में ही सीएनटी और एसपीटी में संशोधन का मसौदा तैयार हुआ था, अपनी बात रख रहे थे.
मैंने नहीं दी मंजूरी : उन्होंने कहा : इस तरह की खबरों को किसी और के माध्यम से लाकर सवाल उठाने और लोगों की आवाज उठानेवालों को ही सवालों में लाने की कोशिश की जा रही है.