लातेहार: लातेहार के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक मो. खुर्शीद को रांची एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अधिकारियों ने गुरुवार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि मो. खुर्शीद सरकारी विद्यालय के नवनियुक्त आदेशपाल महुआडाड़ निवासी विनोद लकड़ा से उसके पहले वेतन भुगतान का विपत्र पारित करने के एवज में पांच हजार रुपये घूस की मांग कर वसूली का दबाव बना रहे थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी लिपिक मो. खुर्शीद को जेल भेज दिया गया।
एसीबी धनबाद रेंज के एसपी सुदर्शन मंडल ने बताया कि गोड्डा से कार्यपालक अभियंता गोपालचंद्र कुंवर को गिरफ्तार किया गया है। इन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है। यह मामला हजारीबाग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल गोड्डा में पोस्टेड थे, जहां इनके आॅफिस से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। गोपालचंद्र कुंवर जब हजारीबाग के बड़कागांव में पोस्टेड थे, तब उन पर मामला दर्ज हुआ था। इस सिलसिले में कई बार धनबाद निगरानी कोर्ट ने उन्हें सम्मन जारी किया था, लेकिन ये कभी कोर्ट में पेश नहीं हुए। इसके बाद इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इसी वारंट को लेकर आये एसीबी के अधिकारियों ने इन्हें अरेस्ट कर लिया और अपने साथ धनबाद ले गये। वहीं, धनबाद एसीबी ने बोकारो के गोमिया के राजस्व कर्मचारी रवींद्रनाथ पात्रो को कूर्कनालो निवासी रूपलाल महतो से सात हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
⚠️ Important Notice
Our hosting service is about to expire. Please switch to another hosting service provider as soon as possible to avoid any interruption in service.

