रांची: आर्मी ग्राउंड, मोरहाबादी में लगे दो दिनी नो योर फोर्सेज मेला के समापन मौके पर गुरुवार को सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार सैनिकों को हरसंभव सुविधा देगी। भारतीय सेना किसी से कम नहीं है। चाहे वह बांग्लादेश या कारगिल का युद्ध हो या सर्जिकल स्ट्राइक, देश के जवानों ने जो वीरता दिखायी वह सराहनीय है। इसके लिए मैं जवानों को नमन करता हूं। देशवासियों को भारतीय सेना पर गर्व है। झारखंड या हमारे भारत की भी सरकार को सेना से बहुत लगाव है। देश की अखंडता और एकता सुरक्षित है, तो वह हमारे जवानों की बदौलत।
हम वर्षों से इंतजार कर रहे थे कि भारत सामरिक दृष्टि से मजबूत होगा। आजादी के 70 वर्ष हो चुके हैं, सामरिक दृष्टि से मजबूती प्राप्त करने के लिए अधिक से अस्त्र-शस्त्र यहां बनें। इसके लिए सरकार काम कर रही है, ताकि हम सामरिक दृष्टिकोण से भी किसी दूसरे देश की बदौलत नहीं रहें। हमें पूर्ण विश्वास है कि आनेवाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सामरिक दृष्टिकोण से और भी मजबूत होगा। उक्त बातें सीएम रघुवर दास ने गुरुवार को मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित नो योर फोर्सेज मेला के समापन के मौके पर कहीं। सीएम ने मेजर जेनरल द्वारा छात्रावास खोलने की मांग को स्वीकारते हुए कहा, ‘मोहन बाबू ने बच्चों के छात्रावास की डिमांड रखी और अन्य बातें भी उनहोंने रखी मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि झरखंड की सरकार आपके साथ है। झारखंड भी वीरों की भूमि है। इस झारखंड में परमवीर से सम्मानित अल्बर्ट एक्का जैसे शहीद दिये हैं।
हाल में जम्मू-काश्मीर में जो घटना हुई, उसमें झारखंड के लोग भी काफी शहीद हुए। हम वैसे शहीद को भी नमन करते हैं। मुख्यमंत्री ने मेले की सराहना करते हुए मेजर जेनरल को बधाई देते हुए कहा कि देश में मेला तो कई लगते हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर लगा फोर्स का यह मेला निश्चित रूप से झारखंड के युवकों को नयी प्रेरणा देने का काम करेगा। उन्होंने हैरतंगेज कर्तब दिखाने के लिए डेयर डेविल्स की टीम को भी बधाई और शुभकामना दी।