रजरप्पा: रजरप्पा प्रोजेक्ट के जंगलों एवं आवासीय कॉलोनी में मंगलवार को नागपुरी देशभक्ति एलबम की शूटिंग की गयी। शूटिंग देखने के लिए वहां आसपास के सैकडों लोगों की भीड़ जमी हुई है। इस दौरान कलाकारों ने यहां खूबसूरत वादियों में शूटिंग की गयी। इस बावत निर्देशक सह कैमरामेन झमन महतो ने बताया कि रजरप्पा कोयलांचल के खूबसूरत वादिया में नागपुरी देशभक्ति एलबम की शूटिंग की गयी है।
यह एलबम 26 जनवरी से पूर्व बाजार में आ जायेगा। यह दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। एलबम में सुभाष कुमार, दीपक कुमार, विजय कुमार और काव्या ने अभिनय किया। कोरियोग्राफी सुजीत कुमार ने किया।