नई दिल्ली: भाजपा ने नोटबंदी के बाद स्थिति को पवित्र आंदोलन करार देत हुए आज कहा कि इस दौरान जनता ने अस्थायी परेशानी को पूरे उत्साह के साथ स्वीकार किया और अब काला धन बैंकों जमा हो चुका है जिससे अधिक राजस्व होगा और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पहले से बड़ा और स्वच्छ होगा।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे एवं आखिरी दिन पारित आर्थिक प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है कि विपक्ष देश के सकारात्मक माहौल को खत्म करके सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। भाजपा ने कहा कि नोटबंदी एक साहसिक कदम है जिसका मकसद गरीबों की भलाई है।
उसने कहा, देश भर में चले इस पवित्र आंदोलन में आम लोगों ने पूरे उत्साह और सकारात्मक उर्जा के साथ कतारों में खड़े होकर अस्थायी दिक्कत का सामना किया, लेकिन विपक्ष सरकार को बदनाम करने के लिए विध्वंसक उर्जा के साथ साथ नकारात्मक हो चुका है और देश के सकारात्मक माहौल को बबार्द करने का प्रयास कर रहा है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया कि नोटबंदी की वजह से काला धन बैंक खातों में चला गया और अतिरिक्त धन से विकासात्मक परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
प्रस्ताव में कहा गया, काला धन बैंकों में जमा हो गया है। अब यह छिपा हुआ नहीं रहा। अनौपचारिक अर्थव्यवस्था अब औपचारिक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकत हो जाएगी। इससे राज्यों और केंद्र को बड़े पैमाने पर राजस्व मिलेगा। इससे पहले से बड़ी और स्वच्छ अर्थव्यवस्था होगी।
इसमें कहा गया है कि कालेधन की समानांतर अर्थव्यवस्था को खत्म करने और निकट भविष्य में जीएसटी के सुचारू से काम करने के लिए नोटबंदी जरूरी थी। पार्टी ने कहा, आज बैंकों के पास बहुत अधिक पैसे हैं। ब्याज दर कम होने की दिशा में हैं।