सिरका: रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवैध बालू घाट सिरका दामोदर नदी तट(कब्रिस्तान) पर शुक्रवार को अपराह्न लगभग 4 बजे रामगढ़ थाना प्रभारी सचिदानंद सिंह के नेतृत्व में दल बल के साथ छापामारी हुई। इस दौरान नदी के पास व अंदर अवैध बालू की लदाई करते लगभग 5 ट्रैक्टर व एक ड़फर को जब्त किया गया। पुलिस को घाट पर उतरते देख टैÑक्टर चालक व लदाई करने वाले टैÑक्टर छोड़कर कर भाग निकले। पुलिस ने सिरका नदी से से अवैध लगायी करते 3 टैक्टर और बिहार सड़क से 2 ट्रैक्टर व 1 डंफर जब्त किया। जिसे रामगढ़ पुलिस थाने ले गयी। वही इस एकाएक पुलिसया कारवाई से अवैध बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया। इस सबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी सचिदानंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू की ढु़लाई किसी भी कीमत पर नही होने दी जायेगी। साथ ही अवैध उत्खनन को पर भी लगाम लगायी जायेगी। इसके लिए सीसीएल के भी अधिकारियों की सहयोग करने की आवश्यकता है। छापामारी दल में रामगढ़ एएसआइ उमाशंकर सिंह, एम मिश्रा सहित दल बल मौजूद थे।
Previous Articleबाबा ब्रांड के पैकेट में भरे गये दो हजार चावल के पैकेट जब्त
Next Article धनबाद में पोलियों को जड़ से खत्म करना है : डीसी
Related Posts
Add A Comment