धनबाद: राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस, एनआइडी के मौके पर धनबाद जिला के चार लाख 26 हजार 529 बच्चों को पोलियों की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शुक्रवार को धनबाद डीसी ए. दोड्डे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद जिला में 29 जनवरी तथा 2 अप्रैल को एनआइडी बूथ दिवस के अवसर पर 0 से 05 साल तक के 4.26 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। हर बच्चे तक पहुंचने के लिए 1993 टीम का गठन किया गया है। टीम जिले के कोने-कोने में पहुंचकर सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे।
पोलियो की खुराक देने के लिए 1878 बूथ भी खोले जाएंगे। जिसमें शहरी क्षेत्र में 605 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1273 बूथ होंगे। बाजार, स्टेशन तथा मॉल के लिए 82 ट्रांजिट टीम तथा ईंट भट्ठों तक पहुंचने के लिए 25 मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है। डीसी ने कहा कि जिले के सभी सीएचसी पर 29 से 31 जनवरी तक तथा 2 से 4 अप्रैल तक लगातार तीन दिनों तक पोलियो की खुराक उपलब्ध होगी।
हर बच्चे तक पोलियो की खुराक पहुंचे, इसके लिए 389 पर्यवेक्षक निगरानी करेंगे। डीसी ने बताया कि सभी 8 डीपो से 167 सब-डीपो तक प्रात: 6.30 तक वैक्सीन पहुंच जाएगी। यहां से 7.30 बजे तक बूथ में वैक्सीन पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। पत्रकार वार्ता में उपायुक्त ए. दोड्डे, सिविल सर्जन सी. श्रीवास्तव, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यु.एच.ओ.) के डॉ. एस. चौधरी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा उपस्थित थे।
Previous Articleपांच टैÑक्टर और एक डंफर धराये बालू माफियाओ में मचा हड़कंप
Next Article विधानसभा गुंडों का अखाड़ा नहीं है : मुख्यमंत्री
Related Posts
Add A Comment