जमशेदपुर: मुख्यमंत्री के जमशेदपुर स्थित कैंप कार्यालय ने जिले के जूड़ी गांव को महिला समृद्धि की दिशा में मॉडल गांव बनाने की पहल की है। कैंप कार्यालय के ओएसडी संजय कुमार ने पोटका के जूड़ी पंचायत भवन में एकत्रित महिलाओं के बीच पहुंचकर महिला समृद्धि से संबंधित कई प्रस्तावों को रखा, जिन्हें महिलाओं ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इस महिला महासभा के समापन के उपरांत मुखिया सावित्री सरदार के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने गांव की गलियों में मार्च कर एकजुटता का संकल्प लिया।
बालिकाओं का आत्मबल बढ़ाने के लिए गांव की एक प्रमुख गली का नाम इसी गली में रहने वाली एमए की छात्रा सुमिता भट्टाचार्या के नाम पर सुमिता भट्टाचार्या गली किया गया।
सुमिता जमशेदपुर महिला कालेज की छात्रा हैं। इस मुहिम की औपचारिक शुरुआत संजय कुमार तथा मुखिया ने संयुक्त रूप से उक्त छात्रा के नाम का संकेतक गली के एक छोर पर चिपकाकर किया। एक सप्ताह के भीतर गांव की सभी गलियों को इसी तर्ज पर नाम दिया जाना है, जिसका जिम्मा नवगठित महिला समूह स्काई क्लब को दिया गया। संजय कुमार ने कहा कि इस कदम से न केवल शिक्षित बहू बेटियों तथा उनके परिजनों को सम्मान मिलेगा, बल्कि दूसरी लड़कियों और उनके अभिभावकों को प्रेरणा मिलेगी।
अहम भूमिका निभायेगा स्काई क्लब
गांव की 100 प्रबुद्ध महिलाओं को लेकर गठित आसमानी क्लब की सदस्य एक ओर समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों जैसे नशाखोरी, बालविवाह, कन्या भ्रूण हत्या, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा आदि के विरुद्ध प्रमुखता से आवाज उठाकर इनके उन्मूलन के लिए सामाजिक प्रयास करेंगी। वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रौढ़ शिक्षा आदि की दिशा में गांव में सकारात्मक माहौल तैयार करेगा।
घर समृद्ध होगा, तभी गांव विकसित बनेगा
संजय कुमार ने सभी महिला कार्यकर्ताओं से अपील की कि गांव समृद्ध तभी होगा, जब हर घर समृद्ध होगा। इसके लिए एकजुट होकर या कुछ उपसमूह बनाकर रुचि के अनुसार कुटीर उद्यम गांव में ही शुरू करें तो उन्हें सरकारी स्तर पर हर संभव समन्वयात्मक सहयोग दिया जायेगा। इस पर सभी महिला सदस्यों ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को होने वाली दूसरी बैठक तक लोग कुटीर उद्योग की योजना बनाकर तैयार कर लेंगी।
इस अवसर पर मुखिया सावित्री सरदार, पूर्व मुखिया राजू सरदार, ग्रामीण पत्रकार वीरेंद्र कुमार, जल सहिया निक्की शर्मा, बेला बनर्जी, श्रेया मोहंती, सुनीता चटर्जी, ममता चटर्जी, अपराजिता पैडा, उषा रानी, माला कर्मकार, राधा रानी महतो, अनीता प्रामाणिक, माया गोप, चैताली महतो आदि सहित अन्य मौजूद थे।
Previous Articleनोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने किया आरबीआइ शाखा का घेराव
Next Article हजारीबाग में खुलेगा केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान
Related Posts
Add A Comment