मुंबई: अपनी अगली फिल्म ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रहे निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य का कहना है कि महानायक के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। विजय ने कहा, ‘‘वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता और एक महान इंसान हैं। हममें से अधिकतर लोग उनकी वजह से फिल्मों की दुनिया में आये हैं। मैंने उन्हें बताया था कि वह फिल्मों में मेरे आने की एक बड़ी वजह हैं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं और साथ में घबराया हुआ भी हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘घबराहट के साथ उत्साह भी है। उम्मीद है कि सबकुछ अच्छा होगा। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मेरा सपना था कि मैं उनके साथ काम करूं। मैं उनके साथ काम करने के लिए मरा जा रहा था।फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और इसमें अभिनेता आमिर खान भी होंगे। फिल्म ‘‘धूम 3’’ के बाद विजय की यह दूसरी निर्देशित फिल्म होगी।
Previous ArticleBCCI अध्यक्ष पद के लिए क्वालीफाई नहीं करता: गांगुली
Next Article एफ्लेक को शोहरत संभालने में करनी पड़ी थी जद्दोजहद
Related Posts
Add A Comment