नई दिल्ली: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सेना के अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाने वाले सेना के जवान यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी बेहद परेशान है, उन्होंने दावा किया कि उनके पति का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और वह इंसाफ के लिए भूख हड़ताल पर बैठ है।
यज्ञ प्रताप की पत्नी ने बताया कि मेरे पति का फोन जब्त कर लिया गया है, इसकी जानकारी उन्होंने किसी दूसरे के फोन से बात कर मुझे दी है। उन्होंने कहा कि मेरे पति फोन पर बात करते हुए रो रहे थे। जवान की पत्नी के अनुसार उनके पति ने कहा कि अब तुम से भी कभी बात नहीं हो पाएगी।
अपने पति के इस हालत के लिए ऋचा सिंह ने सरकार और सेना से नाराजगी जताते हुए कहा कि यदी मेरे पति को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश की रक्षा कौन करेगा।
ऋचा सिंह ने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहा कि यदी पीएम हमारी बात सुन रहे हैं तो उन्हें मेरे पति के लिए न्याय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे पति के फोन में वह सभी सबूत है जो सेना के अधिकारियों के खिलाफ है। और अगर फोन जब्त कर लिया गया है तो मेरे पास क्या सबूत रहेगा।
आपको बता दें कि जवान का आरोप है कि सेना के अधिकारी जवानों से अपने घरेलू काम कराते है, जिनमे बच्चों को खिलाना, कुत्ते की सेवा करना शामिल है, बता दें कि जवान ने इसके अलावा भी अन्य कई आरोप लगाए है। खबरों के अनुसार इस संबंध में उन्होंने सरकार और सेना में शिकायत भी किया है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।