लॉस एंजिलिस: ‘बेवॉच’ की अदाकारा पामेला एंडरसन यूरोप में बसना चाहती हैं। ‘फीमेल फर्स्ट’ की खबर के अनुसार मॉडल ने कहा कि कैलिफोर्निया की तुलना में उनके यूरोप और फ्रांस में अधिक मित्र हैं। पामेला अभी कैलिफोर्निया में रहती हैं।
पामेला ने कहा, ‘‘मैं लंदन या पेरिस में किराए का घर ढूंढ़ रही हूं। लॉस एंजिलिस के मुकाबले लंदन और पेरिस में मेरे अधिक मित्र हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यूरोप में. चेकर टेबल पर नाचकर या दुनियाभर में नाव चलाकर अपना समय बितना चाहती हूं.।’’ अभिनेत्री अफ्रीका में भी कुछ समय बिताना चाहती हैं।