गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने का मन बना चुकी भाजपा के लिए अब अपनों ने ही मुश्किल खड़े कर दिए हैं। टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे भाजापा के क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए है। इस क्रम में कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस कदर है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही सांसद योगी आदित्य नाथ के खिलाफ नारेबाजी कर दी।
टिकट बंटवारे से नाराज भाजपा समर्थकों ने बगावती सुर अपनाते हुए योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए तो पार्टी के सिर्स नेताओं पर धांधली करने के आरोप भी लगाए। आप को बता दें कि भाजपा ने यूपी विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
लेकिन ऐसे कई नेता है, जो अपनी टिकट पक्की समझ रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।
ऐसे में गोरखपुर,कुशीनगर,देवरिया बस्ती और इसके आस पास के क्षेत्रों के भाजपा नेताओं ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चेताते हुए कहा कि यदी इन जगहों से उम्मीदवार नहीं बदले गए तो वह पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल देंगे। कुछ नेताओं का तो यहां तक कहना है कि यदी उनको टिकट नहीं दिया गया तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदन में ताल ठोकेगे।
आपको बता दें कि भाजपा के टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर फैसला लिया है कि अगर 28 फरवरी तक उम्मीदवारों के नाम नही बदले जाते है तो वह सभी लोग भाजपा के खिलाफ ही उम्मीदवार को चुनाव में उतारेंगे और भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे।