मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म “काबिल” बुधवार को सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज हो गई. डायरेक्टर संजय गुप्ता के निर्देशन और राकेश रोशन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म रईस भी रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुई है।
शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. पहले वीकएंड पर शानदार कमाई करके ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 2017 की पहली फिल्म बन गई है. फिल्म ने चार दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
वहीं दूसरी इसी के साथ रिलीज हुई रितिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ भी अच्छी कमाई कर रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी. इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. वहीं रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर ‘काबिल’ भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है।