चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पंजाब के लोग राज्य से अकाली-भाजपा गठबंधन को उखाड़ फेंकने के लिए अधीर हो रहे हैं और वे मादक पदार्थों एवं भ्रष्टाचार से निजात पाने में मदद के लिए ‘ईमानदार आप’ को लाना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने आज गोवा एवं पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तिथियां घोषित की। गोवा और पंजाब को चार फरवरी को विधानसभा चुनाव है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘गोवा और पंजाब में चार फरवरी को चुनाव होंगे। हम इसका स्वागत करते हैं। इन दो राज्यों में लोग बेसब्री से चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।’’ केजरीवाल और अन्य आप नेता पिछले दो महीने से पंजाब में व्यापक प्रचार कर रहे हैं और यहां पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराने की आस है। वह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर अपना पैर फैलाने में जुटी है। आप नेता ने आरोप लगाया, ‘‘लोगों की दशा इस स्तर तक बिगड़ गयी है कि वे पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अधीर हो रहे हैं। पंजाब के लोग ईमानदार आप को सत्ता में आते देखना चाहते हैं जो उन्हें मादक पदार्थो और भ्रष्टाचार से निजात दिलाने में मदद कर सकती है।’