रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि राज्य एवं केंद्र संपोषित परियोजनाओं को पूरा करने में बाधक बनने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करें। साथ ही जहां काम हो रहा है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। विकास कार्य किसी भी स्तर पर बाधित नहीं हो। इसके लिए खुफिया जानकारी एकत्रित करें तथा इसकी सूचना विभाग को दें। वह शनिवार को गृह विभाग के पदाधिकारियों के साथ लॉ एंड आॅर्डर को लेकर बैठक कर रही थीं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीसी-एसपी को निर्देश भी दिया।
सीएस ने निर्देश दिया कि जिलों में चल रही विकास योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक एजेंसियों के साथ बैठक करें तथा योजनाओं को पूरा करने में जहां-जहां समस्याएं आ रही हैं, उन्हें चिह्नित करें। कहा गया कि 26 जनवरी तथा सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के उचित इंतजाम किये जायें।
ग्लोबल समिट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्य सचिव ने कहा कि ग्लोबल समिट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायें, ताकि निवेशकों को पूंजी निवेश करने के पूर्व एक भरोसा देने में हम कामयाब हो सकें। वीआपी मूवमेंट अगर किसी जिले में होता है, तो मानदंडों के आधार पर सुरक्षा के इंतजाम किये जायें। कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जाये।
चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई हो
सीएस ने निर्देश दिया कि चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करें। अवैध शराब कारोबारियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक परियोजना के लिए क्षेत्रवार एसओपी बनायी जाये, ताकि क्षेत्रवार विकास योजनाओं के कार्यान्वयन को संपन्न कराया जा सके।
पुलिस लाइन के लिए जमीन चिह्नित करें
मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि आइआरबी तथा जिला पुलिस लाइन के निर्माण के लिए जिन जिलों में भूमि चिह्नित करने का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, तीन दिनों के अंदर भूमि चिह्नित कर लें। प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड परिसर के आवास में रहें, यह सुनिश्चित किया जाये। अगर बीडीओ के आवास की मरम्मत की आवश्यकता है, तो 15 दिनों के अंदर उनके आवास की मरम्मत करें।
बैठक में उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, एडीजी अनुराग गुप्ता, आइजी आॅपरेशन आशीष बत्रा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Previous Articleटेंडर छोड़ें, स्थानीय लोगों को जोड़ें: रघुवर
Next Article ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर 50 लाख के जेवरात की चोरी
Related Posts
Add A Comment