कराची: पाकिस्तान देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने की उम्मीद लगाये है क्योंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के एक सुरक्षा दल के इस महीने के अंत में लाहौर का दौरा करने की पुष्टि हो गयी है। सुरक्षा दल के दौरे के साथ ही जाइल्स क्लार्क भी 27 जनवरी को लाहौर आयेंगे जो पाकिस्तान क्रिकेट पर आईसीसी की विशेष कार्य बल के प्रमुख हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीनियर अधिकारी नजम सेठी ने कहा, ‘‘हमने वेस्टइंडीज को दो या तीन टी20 मैच खेलने के लिये आमंत्रित किया है जिसके बाद हम मार्च-अप्रैल में उनके खिलाफ फ्लोरिडा में इतने ही मैच खेलेंगे और कैरेबिया में इसके बाद पूर्ण टेस्ट सीरीज होगी।’’ सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज चाहता था कि पाकिस्तान फ्लोरिडा में कुछ टी20 मैच खेले। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें अपनी व्यापक सुरक्षा योजना भेजी दी है।’’ उन्होंने कहा कि क्लार्क का दौरा भी काफी अहम है क्योंकि उन्हें पाकिस्तान में सुरक्षा हालात सुधरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।