पलामू: डीजीपी डीके पांडेय ने कहा है कि नक्सली जल्द से जल्द सरेंडर कर दें। ऐसा नहीं करने पर पुलिस नक्सलियों को घेर कर मार गिराएगी। डीजीपी ने सोमवार को पलामू में कहा कि नक्सलियों के दिन अब चले गए हैं।
बनायी विशेष रणनीति
डीजीपी ने सोमवार की सुबह पलामू में पुलिस के सीनियर आॅफिसर्स के साथ मीटिंग कर नक्सलियों के खिलाफ विशेष रणनीति बनायी। नक्सलियों को खुलेआम ललकारा। इस दौरान लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पर मौजूद एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद और सुधाकरण को घेर कर मारने की प्लानिंग की गयी। पुलिस यहां स्पेशल आॅपरेशन चला रही है। डीजीपी ने यहां नक्सलियों के खिलाफ चल रहे आॅपरेशन की समीक्षा भी की। मीटिंग में आईजी आॅपरेशंस आरके धान, पलामू के डीआईजी विपुल शुक्ला, पलामू के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार, पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा, गढ़वा के एसपी आलोक, एसटीएफ के प्रभारी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा समेत सीआरपीएफ के आॅफिसर्स मौजूद थे।