पलामू। गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदरमाना बाजार में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में आग लग गयी। इस भीषण आग में दुकानदार समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांह्न करीब 11.30 बजे गोदरमाना बाजार के मेन रोड पर वनांचल ग्रामीण बैंक के सामने स्थित कुश कुमार की पटाखों की दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकानदार समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है। सूचना के बाद छत्तीसगढ़ कई सीमा स्थित रामानुजगंज से दमकल पहुंच कर आग पर नियंत्रण किया, लेकिन तब-तक दुकानदार सहित पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे की सूचना पर रंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सभी शवों को दुकान से बाहर निकाला और अंत्यपरीक्षण के लिये सभी शवों को गढ़वा अस्पताल भेजा है।
रंका थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शवों की पहचान की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। रिहायशी इलाके में पटाखे की दुकान कैसे चल रही थी, इसकी भी जांच की जायेगी।